Attention: SPARSH Pensioners (getting pension in SBI A/c): PCDA Pensioners Order
रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (पेंशन)
द्रौपदीघाट, प्रयागराज–211014
PRINCIPAL CONTROLLER OF DEFENCE ACCOUNTS (PENSIONS)
DRAUPADI GHAT, PRAYAGRAJ-211014
महत्वपूर्ण
पी. सी. डी. ए. (पेंशन) ने भारतीय स्टेट बैंक से API इंटीग्रेशन कर लिया है। स्पर्श पेंशनर, जिनका पेंशन खाता भारतीय स्टेट बैंक में है, देश भर में स्थित भारतीय स्टेट बैंक के किसी भी शाखा में उपस्थित हो कर अपना वार्षिक पहचान (जीवन प्रमाण पत्र) को प्रस्तुत / अद्यतन करा सकते हैं। अतः सभी स्पर्श पेंशनर, जिनका पेंशन खाता भारतीय स्टेट बैंक में है एवम जिनका वार्षिक पहचान (जीवन प्रमाण पत्र) अभी लंबित है, से अनुरोध है की वो नजदीक के भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में उपस्थित हो कर अपना वार्षिक पहचान (जीवन प्रमाण पत्र) प्रस्तुत करें।
SBI Bank Holiday list 2023 in India
IMPORTANT
PCDA (Pensions) has done API integration with SBI (State Bank of India). SPARSH pensioners having their pension account with SBI can visit any branch of State Bank of India across the country for submitting / updating their annual identification (Life Certificate). Therefore, all the SPARSH pensioners having their account with SBI, whose annual Life Certificate is still pending are requested to visit nearest SBI bank branch.
Leave a Reply