QUESTION NO 1380
Seventh Pay Commission
1380 Shri Narendra Kumar Kashyap
Will the Minister of FINANCE be pleased to satate :-
(a) Whether Government has announced the Seventh Pay Commission for the Central Government employees;
MINISTER OF STATE IN THE MINISTRY OF FINANCE
(SHRI JAYANT SINHA)
(a) & (b) : The Government of India has appointed the Seventh Central Pay Commission comprising of the following vide Resolution dated 28th February, 2014:
(i) Shri Justice Ashok Kumar Mathur – Chairman
(ii) Shri Vivek Rae – Member (Full time)
(iii) Dr. Rathin Roy – Member (Part time)
(iv) Smt. Meena Agarwal, – Secretary
(d) & (e). No Sir.
अतारांकित प्रश्न संख्या: – 1380
सातवां वेतन आयोग
1380. श्री नरेन्द्र कुमार कश्य प:
क्याा वित्त मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि:
(क) क्या सरकार ने केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के लिए सातवें वेतन आयोग की घोषणा की है;
(ख) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है;
(ग) आयोग द्वारा कब तक अपनी रिपोर्ट सौंपने की संभावना है और इसके किस तिथि से लागू होने की संभावना है;
(घ) क्या इस आयोग में सुरक्षा बलों के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया गया है; और
(ङ) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है?
उत्तर
वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री (श्री जयंत सिन्हा)
(क) और (ख): भारत सरकार ने 28 फरवरी, 2014 के संकल्प के तहत सातवें केन्द्रीय वेतन आयोग का गठन कर दिया है जिसमें निम्नलिखित शामिल हैं:
(i) न्यायमूर्ति श्री अशोक कुमार माथुर – अध्यक्ष
(ii) श्री विवेक राय – सदस्य (पूर्णकालिक)
(iii) डॉ. रथिन रॉय – सदस्य (अंशकालिक)
(iv) श्रीमती मीना अग्रवाल – सचिव
(ग): 28 फरवरी, 2014 के उपर्युक्त संकल्प के अनुसार, आयोग को अपने गठन की तारीख से 18 माह के अन्दर अपनी सिफारिशें देनी हैं।
(घ) और (ङ): जी, नहीं।
Leave a Reply